Data Kya Hai In Hindi, डाटा क्या है।, डाटा मैनेजमेंट क्यों जरूरी होता है।, कंप्यूटर डाटा के प्रकार, डाटा प्रॉसेसिंग क्या होती है।
Technology

Data Kya Hai In Hindi : डाटा क्या है, डाटा के प्रकार, इसका काम क्या होता है, डाटा प्रोसेसिंग क्या है, इसकी पूरी जानकारी यहाँ से जाने—

Data Kya Hai In Hindi :- दोस्तों बिजनेस चाहे किसी भी प्रकार का हो DATA की जरूरत सबको पड़ती है खास बात यह है कि हर बिजनेस की जरूरत के हिसाब से डाटा भी उपलब्ध होता है लेकिन सवाल यह है कि आखिर में डाटा होता क्या है या किसी भी बिजनेस के लिए यह इतना महत्वपूर्ण क्यों होती है तो आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि उत्तर क्या होता है और इससे जुड़े संपूर्ण जानकारी हम आपके बीच बताने वाले हैं।

डाटा क्या है।

1. सामान्य रूप से देखी जाए तो डाटा कैरेक्टर्स का ऐसा सेट है जो की पर्पस के लिए कलेक्ट और ट्रांसलेट किए जाते हैं डाटा कलेक्ट करने का में रीजन यह है कि एनालिसिस करनी होती है उत्तर में कोई भी कैरेक्टर्स, टेक्स्ट, नंबर, पिक्चर, साउंड और वीडियो भी शामिल हो सकता है।
Data Kya Hai In Hindi, डाटा क्या है।, डाटा मैनेजमेंट क्यों जरूरी होता है।, कंप्यूटर डाटा के प्रकार, डाटा प्रॉसेसिंग क्या होती है।

2. जहां तक की कंप्यूटर डाटा के बारे में बात करें तो यह डाटा ऐसी इनफॉरमेशन होती है जो कंप्यूटर के द्वारा प्रक्रिया और स्टोर की जाती है यह टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के फॉर्म में भी हो सकती है। इमेज के ऑडियो क्लिप सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में या किसी भी और रूप में भी यह हो सकता है इस डाटा को सीपीयू के द्वारा प्रक्रिया किए जाते हैं और कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में फाइल और फोल्डर के बीच में स्टोर किए जाते हैं। कंप्यूटर स्टोरेज में डाटा बैंड डिजिटल में रहता है यानी कि 1 और 0 के फॉर्म में होता है।

3. डाटा शब्द को लैटिन देश के भाषा से आई है। और इस शब्द का अर्थ होता है कि कुछ विभिन्न डाटा का एक प्रकार का pleural word हैं। और इसकी सिंगुलर फॉर्म Datum होता है परंतु अभी आई बड़ी इतनी प्रचलित हो गई है कि अब सिर्फ डाटा शब्द ही इस्तेमाल किए जाते हैं।

4. कंप्यूटर में डाटा इनपुट होने से पहले Raw होता है और जब इसरो डाटा को कंप्यूटर में इनपुट की जाती है तब डाटा प्रोसेस हो जाता है तो इस तरह Raw डाटा से प्रोसेस डाटा तैयार होता है तब उसे इनफॉरमेशन कहा जाता है।

5. डाटा में कंप्यूटर को स्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा दूसरे स्टोरेज डिवाइस का भी उपयोग किया जा सकता है इनफॉरमेशन क्लासिफाई और ऑर्गेनाइज्ड डाटा होता है जिसका रिसीवर के लिए कोई वैल्यू होती है।

6. प्रोस्टेट डाटा यानी इनफॉरमेशन इतनी यूजफुल होती है कि उसकी बेस डिसीजन और एक्शन लिया जा सके इसके लिए प्रोसेस डाटा का क्वालिटी बहुत ही जरूरी है। टाइमली यानी जब इनफॉरमेशन की आवश्यकता हो तो वह आसानी से उपलब्ध हो पाए।

7. Accuracy यानी इनफॉरमेशन एक्यूरेट कंप्लीट टेस्ट यानी इनफॉरमेशन कंप्लीट हो तो प्रोसीड डाटा के क्वालिटी जानने के बाद।

कंप्यूटर डाटा के प्रकार

1. Text data इसमें अल्फाबेट आते हैं जो कि A से लेकर Z तक।

2. Number data डाटा वह है जिसमें नंबर आते हैं जो 0 से 9 तक

3. अल्फा न्यूमैरिक डाटा इसमें चिन्ह आते हैं जो की कीबोर्ड पर होती है जैसे @,#,$,%,&,₹,* और भी काफी सारे हैं।

4. इमेज डाटा इसमें jpeg, jpg, png के फॉर्म में तैयार किए गए इमेज भी आती है।

5. Audio video उत्तर के बारे में बात करें तो इसमें mp3, mp4, और Hd जैसे बहुत सारे फॉर्मेट में डाटा रहते हैं।

डाटा प्रॉसेसिंग क्या होती है। और डेटा प्रोसेसिंग साइकिल कैसे काम करता है।

डाटा प्रोसेसिंग का मतलब लोगों या मशीन की द्वारा डाटा को ज्यादा उपयोगी बनाने और किसी खास पर्पस के लिए उपयोगी बनाने के लिए, फिर से तैयार करना यार सिस्टेमिक बॉर्डर में जमाना होता है। डाटा प्रोसेसिंग तीन स्टेप में पूरी होती है इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट यानी इन तीनों को मिलाकर के दाता का साइकिल पूरा हो जाती है।

इनपुट : इस स्टेप में डाटा को कंप्यूटर में इनपुट किए जाते हैं डाटा इनपुट करने से पहले उसे कनेक्ट किया जाता है और उसे वेरीफाई की जाती है और इसके बाद कंप्यूटर में इनपुट कर दिए जाते हैं यह डाटा कंप्यूटर में बाइनरी फॉर्म यानी की 0 और 1 में स्टोर रहती है।

Processing : इस स्टेप में इनपुट डाटा को ज्यादा सफल बनाने के लिए प्रक्रिया किए जाते हैं। डाटा प्रोसेसिंग का कार्य CPU करती है।

Output : कोशिश डाटा इनफार्मेशन के रूप में प्राप्त हो जाती है इस आउटपुट स्टेप में इनपुट डाटा के तुलना में ज्यादा डाटा प्राप्त होती है जिससे हार्ड डिस्क में स्टोर भी किया जा सकता है और कभी भी इसे वापस से पढ़ा जा सकता है।

आज किस समय में सारा काम कंप्यूटर से ही होती है ऐसे में एकेडमी एजुकेशनल या उसे के लिए प्राइवेट और पर्सनल उसे के लिए और सांस्कृतिक रिसर्च के लिए ज्यादा से ज्यादा डाटा को कलेक्ट किए जाते हैं। इस कलेक्ट क्यों हुई डाटा को स्टोर, शॉर्ट और फिल्टर करके एनालिसिस करना बेहद ही जरूरी है ताकि जरूरत के अनुसार इसका बेहतर से उसे किया जा सके इसलिए डाटा प्रोसेसिंग बहुत ही जरूरी होता है और यह प्रक्रिया सिंपल होगा या कॉन्प्लेक्स इस बात पर निर्भर करता है कि कौन से स्केल पर डाटा कलेक्शन की गई है और उसे किस प्रकार का रिजल्ट एक्सपेक्टेड है।

डाटा मैनेजमेंट क्यों जरूरी होता है।

किसी भी आर्गेनाइजेशन के लिए डाटा उसका बहुत ही जरूरी एसिड होता है क्योंकि उत्तर से ही इनफॉरमेशन तैयार होती है जो बिजनेस से जुड़े इंस्ट्रक्शन का आधार होता है अगर डाटा एक्यूरेट कंप्लीट और ऑर्गेनाइज्ड होता है तो यह डाटा उसे आर्गेनाइजेशन के ग्रंथ में बढ़ोतरी भी प्रदान करती है। Data Kya Hai In Hindi

आजकल किसी भी ऑर्गनाइजेशन के लिए डाटा का कलेक्शन करना इतनी बड़ी स्केल पर होती है कि उसे मैन्युअल प्रक्रिया नहीं किया जा सकते हैं इसलिए हर कंपनी को स्ट्रांग डाटा मैनेजमेंट सिस्टम की जरूरत होती है इसके अलावा डाटा मैनेजमेंट से होने वाली बेनिफिट के बारे में बात की जाए तो कंपनी की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। और सिक्योरिटी रिस्क कम हो जाती है ऑपरेशन आसानी से कंप्लीट किए जाते हैं उत्तर मिस होने की चांसेस काफी हद तक कम जाती है। Data Kya Hai In Hindi

कंपनी के फायदे से जुड़ी हुई निर्णय लेना काफी ज्यादा आसान होती है तो इसके अलावा उत्तर का रिलेवेंट होना भी हर कंपनी और आर्गेनाइजेशन के लिए बेहद ही जरूरी होती है तभी कस्टमर के साथ बेहतर संबंध बन पाती है और कंपनी को बेनिफिट के लिए और स्ट्रांग स्ट्रैटेजिक बनाई जा सकती है।

Latest Update : दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि मेरे द्वारा डाटा क्या है इसका उसे क्या है और भी इससे संबंधित जुड़ी हुई दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़कर आपको जरूर अच्छी लगी होगी अगर आप इसी प्रकार के जानकारी प्रतिदिन पाना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे और इसमें आपको किसी भी प्रकार के त्रुटि नजर आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Read More…..

Bitcoin Kya hai In Hindi : बिटकॉइन क्या है, इसे कैसे खरीदें, इसका उपयोग कैसे करें, जानें पुरी जानकारी यहां से—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *