Bitcoin Kya Hai In Hindi :- दोस्तों आज हम आप सभी को आज हम आप एक ऐसी जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप आज के जमाने में कोई व्यक्ति नाम नहीं सुना होगा यह सभी देशों में एक समान होती है। मगर हम बात करें अलग-अलग देश के जितने भी करेंसी होती है वह दूसरे देश में उसकी वैल्यू अलग-अलग होती है मगर आज हम जी ई के बारे में बात कर रहे हैं उसका वैल्यू आमतौर पर सब देशों में समान रहते हैं।
आज किस समय में दुनिया इतनी तरक्की कर गई है कि सभी लोग डिजिटल काम करना शुरू कर दिए हैं तो इसी में एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं बिटकॉइन के बारे में तो जानेंगे कि बिटकॉइन क्या है, और इसका आविष्कार किसने और कब किया इसके साथ ही बिटकॉइन से जुड़े हुए संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे में बताने वाले हैं।
1. भारत में लेनदेन के लिए जिस भी ई का इस्तेमाल होता है उसे रुपया कहा जाता है।
2. अमेरिका में लेनदेन करने के लिए जी करेंसी का उपयोग होती है उसे डॉलर करते हैं जबकि यूनाइटेड स्टेट की करेंसी पौंड होते हैं तो इसी तरह हर एक देश की करेंसी अलग-अलग होती है और ठीक इसी प्रकार से इंटरनेट में भी एक प्रकार की करेंसी होती है जिसका उपयोग ऑनलाइन Transaction के लिए किए जाते हैं उसे ई का नाम Bitcoin है। Bitcoin के बारे में तो आप सभी ने जरूर सुना होगा।
3. क्योंकि Bitcoin पिछले कई वर्षों से काफी फेमस है तो आज हम आपको Bitcoin के बारे में बताने वाले हैं, कि Bitcoin क्या है Bitcoin का उपयोग कैसे किए जाते हैं, Bitcoin का उपयोग क्यों किया जाता है इसके साथ ही Bitcoin करेंसी का Value कितना होता है इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।
Bitcoin क्या है?
Bitcoin एक प्रकार की Virtual करेंसी है, और इसे डिजिटल करेंसी के नाम से भी जानी जाती है। इस डिजिटल करेंसी इसलिए कहीं जाती है क्योंकि इससे डिजिटल तरीकों से उपयोग किए जाते हैं। Bitcoin को Virtual करेंसी इसलिए कही जाती है कि वह दूसरे ई से बिल्कुल अलग होती है इसे दूसरे ई जैसे रुपया, डॉलर या दिनार की तरह हम नहीं देख सकते हैं, और ना ही हम इन पैसों की तरह हाथ में ले सकते हैं। परंतु फिर भी हम लोग इसका इस्तेमाल पैसों की तरह एक दूसरे से लेनदेन में करते हैं। Bitcoin को हम लोग सिर्फ Online Wallet में ही Store करके रख सकते हैं।
Bitcoin का आविष्कार किसने और कब किया था?
Bitcoin का आविष्कार सतोशी नाकामोटो ने वर्ष 2009 ईस्वी में किए थे। और Bitcoin वर्ष 2009 में ग्लोबल पेमेंट के रूप में भी जारी की गई थी तभी से Bitcoin को लोगों के प्रति लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई और बढ़ते ही जा रही Bitcoin एक प्रकार का Dicentrlised करेंसी है इसका मतलब यह होता है कि इसे कंट्रोल करने के लिए कोई भी Bank या कोई Government Authority नहीं होता है।
आसान भाषा में कहीं जाए तो Bitcoin का कोई मालिक नहीं है और Bitcoin का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है जैसे हम लोग आज इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट का भी कोई मालिक नहीं है ठीक इसी प्रकार से Bitcoin का भी है जिसके पास Bitcoin होती है वह उसे भौतिक रूप से वस्तुओं को खरीदारी नहीं कर सकता है
Bitcoin उपयोग ऑनलाइन हेल्प किया जा सकता है। ऑनलाइन पेमेंट के अलावा दूसरी करेंसी में भी इसे बदला जा सकता है अगर आपके पास Bitcoin है तो आप इसे अपने देश की करेंसी में बदलकर बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं। दुनिया का सबसे महंगा करेंसी Bitcoin कहां मानी जाती है क्योंकि कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से इस करेंसी से बिना किसी माध्यम के ट्रांजैक्शन किया जाता है। Bitcoin Kya Hai
Bitcoin को कहाँ रखा जाता हैl
इस डिजिटल करेंसी को Bitcoin Wallet में रखी जा सकती है और इस Coin को क्रिप्टो करेंसी के नाम से भी जानी जाती है साधारण करेंसी की तरह Bitcoin को भी आसानी से खर्च किए जा सकते हैं इसका इस्तेमाल आप सामान खरीदने के लिए कुछ सरकारी संगठनों में दान करने के लिए या Bitcoin को किसी और को भेजने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Bitcoin का उपयोग क्यों किया जाता है?
Bitcoin का उपयोग हम लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए या किसी को पैसा भेजने के लिए इसका उपयोग में ला सकते हैं आजकल बहुत सारे लोग बिटकॉइन को अपना रहे हैं जैसे- ऑनलाइन डेवलपर्स, गेम डेवलपर्स, Entrepreneurs, Non-Profit Organisation आदि।
इसी वजह से Bitcoin का इस्तेमाल पूरे विश्व में Goble Pyment के लिए की जा रही है। किसी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह उसमें कोई क्रेडिट लिमिट नहीं होता है नहीं कोई नगद लेकर घूमने का समस्या होता है। Bitcoin एक सुरक्षित और बहुत ही तेज है यह विश्व में हर जगह पर उपयोगिता है और इसका उपयोग करने की कोई सीमा भी नहीं है। BBitcoin Kya hai In Hindi
Bitcoin P2P नेटवर्क पर आधारित है इसका मतलब यह होता है कि लोग एक दूसरे के साथ डायरेक्ट ही बिना किसी बैंक क्रेडिट कार्ड या फिर किसी कंपनी के माध्यम से आसानी से भेज सकते हैं आम क्रेडिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने में लगभग 2 से 3% लेनदेन शुल्क देने पड़ते हैं लेकिन Bitcoin में लेनदेन में किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं लगती है इसी वजह से भी यह लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध होते जा रही है। Bitcoin Kya hai In Hindi
Bitcoin कमल हमेशा घटते बढ़ते रहता है क्योंकि इसको कंट्रोल करने के लिए कोई इसका मालिक नहीं है इसलिए इसके मन इसके मांग के हिसाब से बदलती रहती है इसका कीमत में प्रत्येक देश में अलग-अलग होती है क्योंकि यह पूरे विश्व बाजार में चलती है इसलिए इसका कीमत हर देश में मांग के अनुसार होती है क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है। Bitcoin Kya hai In Hindi
Bitcoin को पाया कैसे जा सकता है।
Bitcoin को हम दो तरीकों से प्राप्त सकते है।
1. यदि आपके पास ज्यादा पैसा है तो आपसे भी डायरेक्ट पैसा देकर Bitcoin को खरीद सकते हैं।
2. अगर आप एक पूरा बिटकॉइन नहीं खरीद सकते हैं तो आप उसका एक छोटा सा यूनिट Satoshi खरीद सकते हैं जैसे- 1 रुपया बराबर 100 पैसा होती है। ठीक इसी तरह से एक बिटकॉइन में 10 करोड़ सतोषी होती है।
भारत में मशहूर Bitcoin वेबसाइट कौन-कौन है?
भारत में तो बहुत ही महत्वपूर्ण बिटकॉइन की वेबसाइट है जहां से आप बिटकॉइन की खरीदारी और बेच भी सकते हैं।
1. Zebpay. Com
2. Unocoin. Com
हम दोनों वेबसाइट की मदद से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं। बिटकॉइन खरीदने के लिए आप लोगों को इनमें से किसी एक वेबसाइट में अपना अकाउंट को बनाना होगा उसके बाद इसमें कुछ डॉक्यूमेंट मांगेगा उसको आपको देना है।
1. Aadhar Card
2. Pan Card
3. Voter id Card
4. Phone number
5. Email
6. Bank Account details
अकाउंट बना लेने के बाद आप Bitcoin खरीद और बीच भी सकते हैं।
Bitcoin माइनिंग क्या है?
नई Bitcoin बनाने का विधि को Bitcoin माइनिंग कही जाती है Bitcoin की मीनिंग Bitcoin के Manners करते हैं इसके लिए हाई स्पीड प्रोसेसर कंप्यूटर और माइनिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है।
Latest Update : हम उम्मीद करते हैं कि मेरे द्वारा दी गई बिटकॉइन क्या है इसके बारे में दी गई जानकारी आप सभी को जरूर समझ में आई होगी अगर आपको इसमें किसी भी प्रकार के त्रुटि है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और आपसे भी इसी प्रकार के लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करते रहें।
Read More…..