Algorithm Kya Hai In Hindi, एल्गोरिथ्म के क्या-क्या फायदे होते हैं।, एल्गोरिथ्म का उपयोग कहां पर होता है, Algorithm के लक्षण क्या-क्या है
Technology

Algorithm Kya Hai In Hindi : कंप्यूटर एल्गोरिथम क्या है, इसका उपयोग और विशेषताओं क्या है, यहाँ से जाने पूरी जानकारी—

Algorithm Kya Hai In Hindi :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को एल्गोरिथम के बारे में बताने वाले हैं आप सभी को एल्गोरिथम के बारे में बहुत कुछ नया सीखने का मौका मिलेगी क्योंकि बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे कि एल्गोरिथम क्या है और अगर आप लोग भी इसके बारे में नहीं जानते तो आप सभी को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है हम आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। Algorithm Kya Hai In Hindi

एल्गोरिथ्म क्या है

एल्गोरिथम को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में मैं लिखने से पहले बनाई जाती है जिससे एक बेहतर प्रोग्राम बन पाए। एल्गोरिथम का इस्तेमाल किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए की जाती है एल्गोरिथम किसी भी प्रॉब्लम को आसानी से और स्टेप बाय स्टेप में सॉल्व करने का काम करती है। इसके तौर पर आप मान सकते हैं कि किसी भी व्यक्ति को कॉल करना हो तो फोन करना भी एक प्रकार की समस्या ही है क्योंकि इसमें आपको कुछ करना होगा आपको फोन करने के लिए बहुत से कम करने होते हैं जैसे की सबसे पहला स्टेप
Algorithm Kya Hai In Hindi, एल्गोरिथ्म के क्या-क्या फायदे होते हैं।, एल्गोरिथ्म का उपयोग कहां पर होता है, Algorithm के लक्षण क्या-क्या है

Step- 1. फोन को इस बात की सूचना देंगे कि फोन ऑन है।

Step- 2. अगर आपके फोन में उस व्यक्ति का नंबर को डायल करना होगा। जिससे आपको बात करना है।

Step- 3. फोन नंबर डायल करने के बाद आपको जिस भी व्यक्ति से बात करनी है उसे व्यक्ति के फोन पर रिंग जाने का इंतजार करना होगा।

Step- 4. उसे मोबाइल पर रिंग जाता है और वह व्यक्ति कॉल को उठना है तो आपकी बात हो सकती है।

इन चार स्टेप आप आप समझ सकते हैं कि आपको फोन करने जैसी मामूली प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए सुलझाने के लिए भी एक सीक्वेंस का पालन करनी होगी और साथ ही सभी स्टेप को फॉलो करना होगा। स्टेप के क्रम को आप बदल नहीं सकते हैं।

Algorithm Kya Hai

यदि हम इनमें से किसी भी स्टेप को नहीं करते हैं तो आप जिस काम को पूरा करना चाहते हैं उसे काम को आप लोग पूरा नहीं कर पाएंगे यानी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नहीं मिल पाएगा। इसलिए आपको किसी भी प्रॉब्लम का अच्छे से सॉल्यूशन पाने के लिए आपको उसे प्रॉब्लम को अलग-अलग करके सॉल्व करना रहता है जो की एक निश्चित कम होते हैं इसे फॉलो किए जाने वाले स्टेप को ही एल्गोरिथम कहा जाता है। Algorithm Kya Hai In Hindi

Algorithm के लक्षण क्या-क्या है।

1. Finiteness एक एल्गोरिथम जितने कम स्टेप में अपना काम पूरा करती है वही उतनी ही अच्छा होता है उसे हमेशा गिनती के स्टेप होते हैं।

2. previsely defined एल्गोरिथम का हर स्टेप की एक previsely defined होती है जिसे आसानी से पढ़ी जा सकती है।

3. input एक अच्छी एल्गोरिथम हमेशा एक अच्छा इनपुट लेती है।

4. output एल्गोरिथम हमेशा इनपुट की तरह अच्छा आउटपुट भी लेता है।

5. Effectiveness एल्गोरिथम हमेशा प्रोग्राम सॉल्विंग होनी चाहिए।

6. Unambiguous एल्गोरिथम सही और स्पष्ट होना बेहद ही जरूरी है जिससे स्टेप और लाइन का कुछ अर्थ निकलता हो।

एल्गोरिथ्म का उपयोग कहां पर होता है।

जैसा कि आप सभी इतना तो जरुर जानते होंगे कि एल्गोरिथम का उपयोग आजकल हर जगह और किसी भी परेशानी का हाल स्टेप बाय स्टेप इसी के माध्यम से निकल जा सकती है और अलग देखा जाए तो हमारे अनुसार इसका उपयोग ज्यादातर कंपनी, इंडस्ट्रियल, प्रोग्रामिंग इत्यादि में किए जाते हैं Algorithm Kya Hai 

1. Methematicl Problem Solve करने के लिए मैथमेटिक्स के प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए एक अच्छे एल्गोरिथम की उपयोग की जाती है जैसे कि एक नंबर जीरो से बड़ा होता है तो + और अगर जीरो से छोटा है तो – होता है।

2. facebook, serch engine, Google map ये सारा एल्गोरिथ्म पर ही काम करता है।

3. टीम कंप्यूटर साइंटिस्ट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी इसका उपयोग करते हैं कि उनकी इससे उन्हें कार्य करने की समय बचती है और कम मेहनत में पूरा हो जाता है।

4. गलती ना हो इसके लिए पूर्व चार्ट बनाने से पहले एक सही एल्गोरिथम का इस्तेमाल किए जाते हैं

5. कई सारी क्षेत्र जैसे कि स्पेस रिसर्च रोबोटिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से किए जाते हैं।

6. प्रोग्राम लिखने से पहले कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में एल्गोरिथम का उपयोग किया जाता है अगर आप कंप्यूटर साइंस, IT, MC के छात्र हैं और अगर आपको प्रोग्राम लिखना है तो जैसे चेक द नंबर ऐसे प्रोग्राम को आप बिना सोचे समझे ही लिखना शुरू कर देते हैं तो एक गलती प्रोग्राम में देखने को मिल सकती है

7. सुडो कोड लिखने के लिए एल्गोरिथम का बहुत ही जरूरी होती है नहीं तो सुडो कोड फिर से लिखना पढ़ सकता है।

एल्गोरिथ्म के क्या-क्या फायदे होते हैं।

1. हमे किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने में काफी आसानी होती है।

2. एक एल्गोरिथम एक निश्चित प्रक्रिया का उपयोग करते हैं।

3. यह किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर निर्भर नहीं करती है प्रोग्रामिंग विज्ञान के बिना भी किसी के लिए ग्रीथम का समझना काफी आसान होता है।

4. एल्गोरिथम में प्रत्येक चरण का अपना लॉजिकल क्रम होती है इसलिए इसे सीखना बेहद ही आसान होता है।

5. एल्गोरिथम को क्लोज चार्ट में कन्वर्ट आप कर सकते हैं और उसके बाद इसे किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बदला जा सकता है एल्गोरिथम वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे संभव शक्तिशाली टेक्नोलॉजी का एक हिस्सा है एल्गोरिथम पहले से ही मशीन लर्निंग जैसे टेक्नोलॉजी के आधार है।

6. इस प्रकार हर दिन ने टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ हम एल्गोरिथम का इस्तेमाल को बढ़ते जा रहे हैं आज एल्गोरिथम वर्चुअल अस्सिटेंट या ऑटोनॉमिक वहां जैसे टेक्नोलॉजी में भी इस्तेमाल किए जाते हैं।

Latest Update : दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप एल्गोरिथम के बारे मैं आप सब कुछ समझ गए होंगे अगर आपके मन में इससे संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल है तो आप लोग हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसी प्रकार के लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Read More….

Data Kya Hai In Hindi : डाटा क्या है, डाटा के प्रकार, इसका काम क्या होता है, डाटा प्रोसेसिंग क्या है, इसकी पूरी जानकारी यहाँ से जाने—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *